गुनियाथर पंचायत के तेतरिया स्थित दुर्गा मंदिर में 25 वर्षों से दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है. शुरुआत में पंडाल बनवाकर पूजा होती थी. बाद में मंदिर का निर्माण यहां करवाया गया. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया पूर्व में यहां के लोगों को मां दुर्गा की पूजा करने के लिए 15-20 किमी दूरी देवरी व फतेहपुर जाते थे. सुविधा के अभाव में अधिकांश लोग पूजा करने नहीं जा पाते थे. इसको देखते हुए वर्ष 2000 में यहां कमेटी गठित कर दुर्गापूजा की शुरुआत की गयी. पुरोहित सत्यनारायण तिवारी के नेतृत्व में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है. पूजा को लेकर गुनियाथर पंचायत के श्रद्धालुओं में उत्साह है. आसपास के लोग पूजा में भाग ले रहे हैं. इस बार तेतरिया के ही सूरज सिंह ने मां दुर्गा की साज सज्जा का खर्च वहन किया जा रहा है.
कंधे पर तालाब तक प्रतिमा लेकर जाते हैं श्रद्धालु
पूजा की शुरुआत से ही प्रतिमा विसर्जन में काफी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. श्रद्धालु प्रतिमा को कंधे पर तालाब तक ले जाकर विसर्जित करते हैं. पूजा को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष प्रखित सिंह, सचिव बुधलाल सिंह, कोषाध्यक्ष जागेश्वर यादव, सदस्य शंकर सिंह, नवलकिशोर राय, राजकिशोर शर्मा, बालेश्वर यादव, अर्जुन यादव, दशरथ यादव, प्रकाश यादव, अजीत शर्मा, श्यामसुंदर यादव, संजय यादव आदि योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

