उद्घाटन जिला कुश्ती संघ के महासचिव युगल किशोर महतो, स्कूल के प्राचार्य मोहन कुमार महतो, बिरजू महतो व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय कुमार महतो ने किया. प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये 102 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
इन्होंने जीता खिताब
बालिका वर्ग में गीता कुमारी, परिणीति कुमारी, रीता कुमारी व नंदनी कुमारी, बालक वर्ग में फ्री स्टाइल में गोलू राम, तुलाराम महतो, विवेक चौधरी, सतीश सिन्हा, रजनीकांत ठाकुर, अक्षत सोनी, नीतीश जायसवाल, अख्तर राजा व शशिकांत विजयी रहे, ग्रीको रोमन में संजय कुमार, जयलाल कुमार, अमरनाथ चौधरी, मिक्की ठाकुर व विक्की ठाकुर विजयी रहे. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. आयोजकों ने बताया कि विजयी खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा.जिला कुश्ती संघ के महासचिव युगल किशोर महतो ने कहा कि गिरिडीह जिले में कुश्ती का प्रशिक्षण केंद्र नहीं होने से खिलाड़ियों को अभ्यास में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यदि जिला प्रशासन की ओर से गिरिडीह में एक कुश्ती ट्रेनिंग सेंटर स्थापित कर दे, तो यहां के खिलाड़ी स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकते हैं. आयोजन में पूर्व खिलाड़ी संजय कुमार, प्रेम कुमार, नीतीश जायसवाल, प्रमोद कुमार, बलदेव मिश्रा सहित स्कूल के शिक्षक सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

