एसडीओ ने पत्र देकर कहा है कि बगोदर के घाघरा कॉलेज के पास तथा अन्य स्थानों पर जीटी रोड के किनारे ट्रक, टैंकर, कंटेनर समेत अन्य वाबन लंबे समय के लिए खड़े रहते हैं. कई चालक तो खाना खाकर होटल में सो जाते हैं या अन्यत्र चले जाते हैं. इसके कारण रात में प्रायः इन खड़े वाहनों से टकराकर दुर्घटना हो रही है. छह अक्तूबर को घाघरा के पास खड़े ट्रक से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गयी थी. एनएचएआइ को गश्त लगाकर सड़क किनारे खड़े वाहनों को अविलंब हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है, ताकि इस तरह की दुर्घटना नहीं हो.
उप प्रमुख ने पहले ही एनएचएआइ के अधिकारियों को लिखा था पत्र
वे बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने पूर्व में भी एनएचएआइ अधिकारियों व पुलिस को इससे अवगत कराया था. इसके बाद कुछ दिनों तक सड़क पर वाहन खड़े नहीं होतेथे. बाद में फिर से वाहनों को सड़क पर खड़ा किया जानेलगा. हाल ही झरी पुल के पास सड़क हादसे में एक नौजवान युवक की मौत हो गयी थी. उप प्रमुख ने भी जीटी रोड के किनारे लगने वाले मालवाहक वाहनों को को अविलंब हटाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

