राज्यस्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 24 व 25 सितंबर को रांची में होगी. फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी व कुश्ती के खिलाड़ी चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. जिलास्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. चयनित खिलाड़ियों को आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, जेएसएसपीएस प्रशिक्षण केंद्र, खेल गांव, रांची और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश का अवसर प्राप्त होगा. यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

