बीपीओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर मंगलवार 11 नवंबर को मनरेगा के तहत विशेष ग्राम, रोजगार दिवस, प्रभात फेरी व शपथ ग्रहण समारोह होगा. बुधवार 12 नवंबर को पूर्ण हो चुके प्रधानमंत्री व अबुआ आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जायेगा. वहीं, आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया जायेगा. संकल्प सभा भी होगी.
प्रतियोगिता का होगा आयोजन
गुरुवार 13 नवंबर को जलछाजन व शुक्रवार 14 नंवबर को जेएसएलपीएस के तहत कार्यक्रम होगे. प्रखंड स्तर 11 नवंबर को प्रखंड स्तरीय मनरेगा कर्मचारी, मेट्स, बागवानी सखी व लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण तथा झारखंड की प्रगति पर संक्षिप्त भाषण व अन्य कार्यक्रम होंगे. बैठक में बीपीआरओ राधेश्याम राणा, आवास योजना के प्रखंड समन्वयक अशोक मरांडी, जेई रईस अख्तर, कृष्ण मुरारी पप्पू, कंचन रवि, विजय उरांव, दिनेश कुमार, पंचायत सेवक दसरथ प्रसाद, बसंत राय, अमीर लाल बैठा, निशा कुमारी, रोजगार सेवक अजय राय, फारूक अंसारी, बालेश्वर दास, जयप्रकाश कुमार, सुरेश चौधरी, रमजान अली, रामसुंदर गोपाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

