आगामी त्योहार के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा व उनके सुगम आवागमन के लिए धनबाद-नयी दिल्ली स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन का परिचालन होगा. इसका ठहराव हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर भी दिया गया है. इससे स्थानीय लोगों में खुशी है. उनका कहना है कि इससे लोगों को त्योहार में घर आने में सहूलियत होगी. जानकारी देते हुए धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक व वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो इकबाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. ट्रेन संख्या 04456 नयी दिल्ली-धनबाद स्पेशल प्रतिदिन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक तथा ट्रेन संख्या 04455 धनबाद-नयी दिल्ली स्पेशल प्रतिदिन 22 सितंबर से 02 दिसंबर तक चलेगी. उपरोक्त ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के 10 कोच व साधारण श्रेणी के छह कोच होंगे. 04456 (डाउन) नयी दिल्ली-धनबाद स्पेशल ट्रेन हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन आगमन 00:30 बजे और प्रस्थान 00:32 बजे होगा. वहीं धनबाद-नयी दिल्ली 04455 (अप) का हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर आगमन 5:18 व प्रस्थान 5:20 को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

