Giridih News: देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने मंगलवार को प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना व मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी. आवास योजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023 -24 के तहत अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृत 1214 आवास में 463 आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. प्रथम किश्त की राशि भुगतान होने के बाद भी 103 आवास में पीलिंथ लेबल तक कार्य नहीं किया गया है. तीन किश्त की राशि मिलने के बाद 341 आवास की ढलाई नहीं हो पायी है. वित्तीय वर्ष 2024- 25 में प्रथम किश्त की राशि का भुगतान किए जाने के बाद 334 आवास में पीलिंथ लेबल का काम पूरा नहीं किया गया है. 359 लाभुकों को द्वितीय किश्त की राशि का भुगतान किया गया, जिसमें महज बीस आवास में लिंटर लेबल तक कार्य किया गया. वर्ष 2016 -17 में अब तक अधूरे पड़े 216 प्रधानमंत्री आवास को कोरोगेटेड सीट लगवाकर पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत कुल 265 आवास में 67 आवासों का निर्माण कार्य अधूरा रहने पर उसे पूरा करवाने का निर्देश दिया गया. बैठक में मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा हुई. समीक्षा के उपरांत पुरानी योजनाओं में राशि का भुगतान कर योजनाओं को बंद करने व नई योजनाओं के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

