23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

-श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना

Giridih News :झमाझम बारिश होने के बावजूद गुरु पूर्णिमा पर आस्था की देवनगरी झारखंडधाम महादेव मंदिर में गुरुवार को दर्जनों शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना की. श्रद्धालु रेनकोट पहन कर एवं छाता लेकर मंदिर पहुंचे और स्नान कर बारिश में भींगते बाबा मंदिर में पूजा की. श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण के सभी मंदिरों में जलार्पण कर मंगलकामना की.

झमाझम बारिश होने के बावजूद गुरु पूर्णिमा पर आस्था की देवनगरी झारखंडधाम महादेव मंदिर में गुरुवार को दर्जनों शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना की. श्रद्धालु रेनकोट पहन कर एवं छाता लेकर मंदिर पहुंचे और स्नान कर बारिश में भींगते बाबा मंदिर में पूजा की. श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण के सभी मंदिरों में जलार्पण कर मंगलकामना की. इसके बाद शिव भक्त भींगते हुए घर की ओर निकले.

शिवभक्तों को ठहरने की नहीं है व्यवस्था

मंदिर प्रांगण की सभी धर्मशालाओं पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. शिवभक्तों के ठहरने के लिए कोई सुविधा नहीं है. पूजा करते ही वे घर की ओर निकल जाते हैं. धरनार्थी भी मंदिर प्रांगण में ही रहने काे विवश हैं. उन्हें पानी में भींग कर रहना पड़ता है. पूर्णिमा के दिन भक्तों की भीड़ होने को लेकर दुकानदार तरह-तरह के सामान लेकर बेचने को बैठे थे, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बारिश होने के कारण श्रद्धालु आये और पूजा कर घर लौट गये. बाबा मंदिर से सटे मुख्य मार्ग पर अवस्थित चंद्रकूप से लोग जल लेकर आते हैं, पर दुकान लगाकर रास्ते को संकरा कर देने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मुखिया आशुतोष प्रसाद कुशवाहा व पसंस राजेश वर्मा ने एसडीएम से श्रावण मेला में जल लेकर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर रास्ते की व्यवस्था करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel