देवरी स्थित फुटबॉल मैदान में मंगलवार को हिंदू संगठन के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में देवरी थाना में दर्ज एक कांड के तहत नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा उक्त कांड में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की अगुवाई में 30 अगस्त को देवरी थाना का घेराव किया जाएगा. इसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की होगी.
सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं किये जाने को लेकर आक्रोश जताया
बैठक में देवरी स्थित थाना मोड़ के पास मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए देवरी अंचल से नोटिस जारी किये जाने के बाद भी सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं किये जाने को लेकर आक्रोश जताया. बैठक में जिला परिषद सदस्य विनय कुमार शर्मा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय राय, मुखिया के पति संगम यादव, पंकज राम, मनीष चौधरी, रौशन कुमार राय, विकास यादव, रघु पासवान, पिंटू हाजरा, दिनेश यादव, अजीत राय, बसंत कुमार, जितेंद्र कुमार राय, चंद्रशेखर शर्मा, टुनटुन वर्मा, अनिल वर्मा, शंभु वर्मा, विजय वर्मा, छोटी वर्मा, अजय शर्मा, संजीत कुमार, राहुल कुमार, दिलीप सिंह, बाला जी, अजय भोक्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

