13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :नहीं मिला मृतक आनंद कुमार का कटा सिर, तीन लोगों पर केस

Giridih News :गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह पंचायत स्थित नावाडीह निवासी के युवक आनंद कुमार का सिर सर्च अभियान के बाद भी बुधवार को नहीं मिला. इधर, उसकी हत्या के मामले में मंगलवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक आनंद की मां किरण देवी के आवेदन पर कमलेश यादव, उसके पिता राजकुमार यादव व मां लछवा देवी को आरोपित किया गया है.

12 जुलाई से गायब नावाडीह के आनंद का धड़ मंगलवार को मिला था झाड़ी से

प्रतिनिधि, गावांगावां थाना क्षेत्र के बादीडीह पंचायत स्थित नावाडीह निवासी के युवक आनंद कुमार का सिर सर्च अभियान के बाद भी बुधवार को नहीं मिला. इधर, उसकी हत्या के मामले में मंगलवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक आनंद की मां किरण देवी के आवेदन पर कमलेश यादव, उसके पिता राजकुमार यादव व मां लछवा देवी को आरोपित किया गया है. किरण ने आरोप लगाया गया है कि उक्त लोगों ने साजिश के तहत उसके पुत्र को बुलाया व जंगल की और ले जाकर हत्या कर दी.

सनहा दर्ज कर पुलिस कर रही थी खोज

मालूम रहे कि नावाडीह निवासी आनंद कुमार पिछले 12 जुलाई से गायब था. गावां थाना में दर्ज सनहा के आलोक में पुलिस युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही थी. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर उसके चचेरे भाई कमलेश यादव से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात स्वीकार की. बाद में उसकी निशानदेही पर मंगलवार को बेंडरो के पास झाड़ी से सिर कटे शव को पुलिस ने बरामद किया. मंगलवार की देर शाम तक पुलिस गायब सिर को खोजने का प्रयास करती रही. इधर, बुधवार को खोजी कुत्ते के माध्यम से भी कटे सिर को खोजने का प्रयास किया गया. खोजी कुत्ता आसपास चक्कर लगाकर पुन: एक स्थान पर जाकर रूक गया. बाद में जेसीबी से घटनास्थल के आसपास घने झाड़ियों को हटाकर सिर को खोजने का प्रयास किया गया. फिर भी सिर नहीं मिला. गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि आरोपी की सूचना के आधार पर सिर की खोड की जा रही है.

एसडीपीओ ने की प्रेस वार्ता

खोरीमहुआ. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार की शाम प्रेस वार्ता में पूरी जानकारी दी. कहा कि आरोपी कमलेश यादव को जेल भेज दिया गया है. कहा कि अभियान में उनके अलावा तिसरी इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, गावां, हीरोडीह व तिसरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, महेश चंद्रा, व राजन कुमार समेत जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel