निमियाघाट थाना क्षेत्र के पारसनाथ स्टेशन परिसर में मंगलवार को एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिसर के पार्किंग स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मंगलवार को कुछ लोगों ने पार्किंग स्थल पर एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा. आसपास के लोगों के अनुसार उक्त व्यक्ति सोमवार से विक्षिप्त अवस्था में पार्किंग स्थल और उसके आपपास घूम रहा था. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है. वह काले रंग की जींस और हरे रंग की टी शर्ट पहने हुए था. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है