डीडीसी ने कक्षाओं में विद्यार्थियों से पढ़ाई से संबंधित जानकारी भी ली. विद्यालय का जायजा लेकर उन्होंने शिक्षकों से उपस्थिति, पढ़ाई की प्रगति और विद्यालय संचालन से संबंधि जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी कि कई छात्रों को अभी तक स्कूल ड्रेस नहीं मिला है. इस पर डीडीसी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी हासिल की और समस्या के शीघ्र समाधान का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने विद्यालय की व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर सीओ ऋषिकेश मरांडी, प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद, सीआरपी आशीष कुमार सहित शिक्षक मौजूत थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

