दुर्गा पूजा को लेकर बगोदर बाजार स्थित श्री – श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में विधि व्यवस्था को लेकर गिरिडीह डीसी, एसपी के द्वारा जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा की आराधना की. वहीं उसके बाद कमेटी के सदस्यों से व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान बगोदर – सरिया के विभिन्न पंडालों का भ्रमण जिला के अधिकारियों ने की. इस क्रम में बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौजूद थे. वहीं मंगलवार को महाअष्टमी को लेकर पूजा अर्चना हुई. पूजा पंडालों में महिलाएं और पुरुषों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

