कई समस्याओं को ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया एवं कुछ को जांच करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को ले संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया. राशन कार्ड, पथ निर्माण, मुआवजा, भू अर्जन, भूमि विवाद, मंईयां सम्मान योजना, आवास जैसे कई मामले लेकर लोग आये जिनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर आश्वस्त किया गया.
समाधान पोर्टल पर अपलोग करें सुनिश्चित
इसके अलावा उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में अपनी प्रतिपुष्टि अवगत करते हुए जन समाधान पोर्टल पर अपलोड सुनिश्चित करने को कहा गया. जन समाधान पोर्टल पर समस्या निदान की अपलोडिंग से आवेदक अपडेट हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

