डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल ने गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली. इसमें प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गोयल मुख्य रूप से मौजूद थे. यात्रा में कक्षा बाल वाटिका से दूसरी तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और तिरंगा झंडा लेकर गर्व से मार्च किया. यह यात्रा स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों से होकर गुजरी. छात्र देशभक्ति के गीत गाते हुए मार्च कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

