बजरंगी स्वयं सहायता समूह कारंबा द्वारा बगोदर में संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र महज दिखावा का रह गया है. केंद्र की संचालक ननकी देवी मछली व अन्य सामग्री बेच रही है. इसका खुलासा स्थानीय दुकानदारों के साथ विभाग के अधिकारी भी कर चुके हैं. लेकिन, केंद्र की संचालक पर कोई असर नहीं पड़ा. बगोदर बस पड़ाव में वर्ष 2017 से बजरंगी स्वयं सहायता समूह के द्वारा मुख्यमंत्री दाल भात योजना का संचालन किया जा रहा है. नियमानुसान पांच रुपये में जरूरतमंदों को भोजन करवाना था. केंद्र के संचालक श्यामलाल साहू भात व मांस का कुछ मात्रा देकर 30-40 रुपये की वसूली कर रहा है. इसका खुलासा पिछले दिनों बीडीओ निशा कुमारी के निर्देश पर जांच के दौरान हो चुका है. संचालक को हिदायत दी गयी की नियम का उल्लंघन नहीं करें. लेकिन, केंद्र संचालक पर कोई असर नहीं दिख रहा है. कामगार यूनियन ने इस मनमानी के खिलाफ सवाल खड़ा किया है.
क्या कहते हैं संचालक
इधर, श्याम लाल साहू का बताया कि जिसका देखरेख वह स्वयं वर्ष 2017 से केंद्र का संचालन कर रहे हैं. योजना के तहत भात-चना दाल सोयाबीन की सब्जी देने का प्रावधान है, लेकिन किसी कारणवश वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. आगे से इस केंद्र को बेहतर रूप से संचालित किया जायेगा
शिकायत मिली है : बीडीओ
बीडीओ निशा कुमारी ने बताया कि स्थानीय दुकानदारों व मजदूरों से शिकायत मिली है कि दाल-भात योजना में कभी भी सोयाबीन व चना की सब्जी नहीं दी जाती है. पांच रुपये की जगह 30-40 रुपये वसूला जा रहा है. इसकी जांच करवा कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

