धनतेरस पर शनिवार को देवरी प्रखंड की चतरो व्यावसायिक मंडी में खरीदारी को भीड़ लगी रही. इस दौरान बाजार पहुंचे लोगों के द्वारा सड़क के किनारे जैसे-तैसे बाइक खड़ी किये जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शाम साढ़े पांच बजे जाम लगने के बाद सैकड़ों की संख्या में बाइक, चारपहिया, मालवाहक ट्रक, बस आदि जाम में फंस गये. जाम की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम छह बजे जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
गांडेय में सुबह से शाम तक लगी रही भीड़
गांडेय, अहिल्यापुर, ताराटांड़, बुधुडीह, महेशमुंडा समेत अन्य बाजारों में धनतेरस पर बाजार गुलजार रहा. लगभग ढाई करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. धनतेरस को लेकर सुबह से ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगे. ग्राहक बाइक समेत जूलरी, इलेक्ट्रॉनिक, बरतन आदि की खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

