रात के अंधेरे में हादसे का खतरा बढ़ जाता है. भाजपा नेता प्रमेश्वर यादव, कृष्ण कुमार सेठ, सुनील शर्मा, संतोष ठाकुर, दीपक पांडेय, राधा देवी आदि ने बताया कि सब्जी मार्केट होने के कारण यहां रोज बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं. बाजार में भीड़ अधिक होने से सड़क दुर्घटना का जोखिम हर समय बना रहता है. कई बार विक्रेता और खरीदार नाली में फिसलकर चोटिल हो चुके हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि समस्या की जानकारी संबंधित विभाग को कई बार दी गयी, लेकिन अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है. पुलिया के टूटने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, इससे दुर्गंध उठने के साथ ही संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है
क्या कहते हैं कनीय अभियंता
आरसीडी के कनीय अभियंता विजय कुमार ने बताया कि मिर्जागंज नवडीहा सड़क की कार्य प्रगति पर पीछे सप्ताह मिर्जागंज जागरनाथडीह सब्जी बाजार स्थित पुलिया क्षतिग्रस्त हुई थी. जल्द ही इसकी मरम्मति करा आवागमन बहाल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

