रुचि कुजूर व आभा वीरेंद्र अकिंचन ने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में के दौरान बच्चों की उपस्थिति, उन्हें मिल रहे भोजन, यूनिफॉर्म और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस क्रम में सदस्यों ने भोजन का स्वाद और गुणवत्ता का परीक्षण भी किया. निरीक्षण के क्रम में दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों में पीने का पानी और बिजली की समस्या देख टीम ने बीडीओ निसात अंजुम से वार्ता कर बात कर समस्या दूर करने की पहल की. वहीं आयोग के सदस्यों ने स्थानीय ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं का भी जायजा लिया. इसके बाद आयोग की टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गांडेय का निरीक्षण किया. आयोग की टीम ने ने छात्राओं के कोर्स से संबंधित प्रश्न कर उनकी बौद्धिक क्षमता देखने की कोशिश की. इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय के छात्रावास, भोजनालय व भोजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया.
छात्रावास की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
इस दौरान बच्चों के छात्रावास में रहने व सोने की व्यवस्था को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया. टीम ने उपस्थिति पंजी, सामग्री पंजी, शिक्षक डीटीपी आदि का भी निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने विद्यालय की बाउंड्रीवॉल को क्षतिग्रस्त देख अविलंब मरम्मत कराने का निर्देश दिया.मौके पर ये लोग रहे मौजूद
मौके पर डीसीपीओ जीतू कुमार, महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन अमन जहां, सह वार्डन परिणीता बारला, अर्चना कुमारी, सुधा कुमारी, लेखा सहायक पंकज कुमार पांडेय समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

