मंईयां सम्मान योजना : केवाइसी, डीबीटी,आधार लिंक नहीं होने से बढ़ी परेशानी
जिले के सभी प्रखंडों में मंईयां सम्मान योजना से वंचित लाभुक अपनी शिकायत लेकर प्रतिदिन पहुंच रही हैं. कोई खाता चेक कराने, तो कोई त्रुटियों की जानकारी के लिए परेशान है. आलम यह है कि ब्लॉक में लाभुकों की भीड़ के कारण मेले जैसा माहौल है. जानकारी के अनुसार वर्तमान में पिछले तीन महीने की राशि एक बार ही लाभुकों के खाते में आयी है. जिनके खाते में राशि नहीं आयी है, वे चेक कराने के लिए ब्लॉक आ रही हैं. इस कारण ब्लॉक में भीड़ लगी है. इधर प्रखंड समन्वयक लाभ से वंचित लोगों को केवाईसी कराने, डीबीटी या खाते से आधार लिंक आदि कराने का सुझाव दे रहे हैं.आधार सेंटर में भी उमड़ रहे ग्रामीण
गांडेय पूरे प्रखंड में एकमात्र प्रखंड मुख्यालय में आधार सेंटर होने के कारण सुबह से शाम तक आधार में सुधार के लिए भीड़ लगी रहती है. कोई आधार में सुधार, तो कोई अपडेट कराने के लिए सुबह से लाइन में खड़े हो जाते हैं. कोई नाम में सुधार, तो कोई उम्र में सुधार के लिए परेशान है. ग्रामीणों ने बताया कि आधार में मोबाइल नंबर जुड़वाने से लेकर अन्य त्रुटियों में सुधार के लिए ब्लॉक आना पड़ता है. इस कारण काफी परेशानी होती है.जमुआ में आधार काउंटर पर मारपीट
जमुआ में राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, मंईयां सम्मान योजना जैसी लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभुकों की भीड़ आधार काउंटर पर उमड़ रही है. राशन कार्ड के लिए ई केवाइसी का काम अंतिम चरण में है. राशन कार्ड का सत्यापन नहीं होने से लाभुक राशन से वंचित रह सकते हैं. इसके लिए लोगों का आधार कार्ड पूरी तरह से दुरुस्त रहना जरूरी है. आधार कार्ड को सही करवाने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही प्रखंड कार्यालय काउंटर पर पहुंच रहे हैं. गुरुवार को भी यही स्थिति थे. बिलोडीह देवरी के उपेंद्र यादव, मेदनीटांड़ की सोनम कुमारी, टीकामगहा के शिवम कुमार, जमुआ की अंजू देवी, मेरखोंगुंडी की अनीता देवी, बिजोडीह के संदीप कुमार व प्रवेश कुमार, डुमरडीहा के बशीर अहमद, चितरडीह के अभिराज कुमार आदि ने बताया कि वे लोग सुबह से ही लाइन में खड़े हैं. इस दौरान कुछ युवक आये और धक्कामुक्की कर मारपीट करने लगे. इससे वह लाइन से हट गये. इससे उन्हें आधार कार्ड में नाम अपडेट कराने में काफी दिक्कत हुई.
क्या कहते हैं ऑपरेटर :
ऑपरेटर रितेश कुमार ने बताया कि साइट काफी स्लो रहने की कारण दिक्कत हो रही है. बाहर क्यों हंगामा हो रहा है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है