युवक का मोबाइल हैक कर साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 24 हजार की निकासी कर ली. रिजवान ने बताया कि वह अपने पिता मो अनवर अंसारी के इलाज के लिए निचितपुर कतरास, धनबाद के एक डॉक्टर से इलाज के लिए नंबर सर्च किया. एक नंबर मिला, जिस पर संपर्क किया. साइबर अपराधियों ने नंबर लगने की बात कहते हुए ऑनलाइन फीस भुगतान करने पर जोर दिया.
ऐप अपलोड करने के साथ ही हुई ठगी
युवक को पेमेंट करने से पहले एक ऐप लोड करने को कहा गया. रिजवान ने ऐसा ही किया. साइबर अपराधियों ने युवक को पहले पांच रुपये भेजने की बात कही. पीड़ित ने जैसे ही पांच रुपये भेजे साइबर अपराधियों ने युवक के मोबाइल को हैक कर उसके खाते से 24 हजार रुपये का ट्रांसफर कर लिया गया. बताया कि उसे जिस फोन पे नंबर पर पांच रुपया लिया गया था, उसमें भारत कुमार जेठवानी नाम दिखा रहा है. कुछ ही देर में दूसरा नंबर 8140616410 दिया गया. इसमें शेष राशि भेजने की बात कही गयी. उक्त नंबर पर शिव पैकर्स एंड मूवर्स नाम दिखा रहा था, जिससे 24 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया गया.
साइबर थाना में मामला दर्ज
युवक ने बगोदर थाना को मौखिक सूचना देते हुए इसकी शिकायत साइबर थाना गिरिडीह में की है. साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. युवक ने बताया कि एक छोटी सी गलती से उन्होंने 24 हजार गंवा दिये. युवक ने इस तरह गूगल में किसी भी डॉक्टर का नंबर सर्च या किसी से संपर्क नहीं करने की अपील की है. क्योंकि, थोडी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

