परिषद के सदस्यों ने बताया कि 17 दिसंबर को स्कूल प्रबंधन ने टूर्नामेंट आयोजित कराने की अनुमति दी थी. बुधवार को जानकारी मिली कि मैदान में आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है. अनुमति रद्द होने से आक्रोशित परिषद के सदस्य स्कूल पहुंचे और प्राचार्य से वार्ता की. समाधान नहीं निकलने पर कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर के बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर मौजूद परिषद के झारखंड प्रदेश सह मंत्री मंटू मुर्मू ने कहा कि यह स्वामी विवेकानंद का अपमान है, जिसे विद्यार्थी परिषद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा.
प्राचार्य ने कहा
पूरे मामले पर प्लस टू हाइस्कूल के प्राचार्य दयानंद कुमार ने कह ाकि पूर्व में विभिन्न संगठनों द्वारा मैदान में खेलकूद के लिए अनुमति मांगी जाती रही है और परंपरागत रूप से अनुमति दी जाती थी. हालांकि, तीन जनवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि उक्त मैदान में किसी भी संघ या संस्था को खेलकूद के लिए अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके आलोक में मैदान की अनुमति नहीं दी जा सकी. विरोध प्रदर्शन में अनीश राय, नीरज चौधरी, अंकुश सिंह, दीपक वर्मा, करण यदुवंशी, शशि चंद्रवंशी, गोलू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

