बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग पर बंद किया गया आवागमन, बढ़ी परेशानीअवैध खनन से प्रभावित हुई कोलियरी की मुख्य सड़क जिले में हो रही लगातार भारी बारिश की वजह से बुधवार को गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद मुख्य मार्ग के बगल में भू-धंसान से बनियाडीह-कबरीबाद माइंस सड़क पर दरार आ गयी. सड़क पर दरार आने की सूचना पर तत्काल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा व कबरीबाद माइंस मैनेजर श्रवण कुमार घटनास्थल पर पहुंचें. पीओ ने सड़क का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कर्मचारियों व सुरक्षा बलों को आवश्यक निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग के बगल पूर्व में अवैध खंतों का संचालन किया जा चुका है. इस वजह से जमीन के अंदर का हिस्सा खोखला हो गया है. बारिश के दौरान अक्सरां जमीन धंसने की घटना होती रहती है. जिस जगह सड़क पर दरार आयी है उसके बगल में पूर्व में भी भू-धंसान की घटना घटित हो चुकी है. उस वक्त सीसीएल प्रबंधन ने ओबी और पत्थर के जरिये गोफ को जेसीबी से भरवाने का काम किया था. लेकिन पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश की वजह से भू-धंसान से सड़क पर दरार उत्पन्न हो गयी है. घटना के बाद उक्त सड़क पर से आवागमन बंद कर दिया गया है. बता दें कि इस सड़क से आम लोगों, सीसीएल अधिकारियों व कर्मियों के अलावे स्कूल बस का परिचालन होता है. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त स्कूली बच्चों को छोड़कर खाली बस सीसीएल वर्कशॉप की ओर आ रही थी. बस समेत कुछ अन्य वाहनों को सुरक्षा के लिहाज से दरार वाले क्षेत्र से कुछ दूरी पर रोक दिया गया. इधर, कबरीबाद माइंस मैनेजर श्रवण कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर दरार वाले स्थल को दोनों साइड से ओबी मिट्टी देकर ब्लॉक कर दिया गया है. लाल फीता बांध दिया गया है. ताकि लोग इधर से आना-जाना नहीं करें. बताया कि सीसीएल प्रबंधन ने इसकी सूचना पथ निर्माण विभाग को दे दी है. उन्होंने बताया कि सीसीएल कर्मचारी और आम जनता के लिए वैकल्पिक मार्ग कोपा की ओर से या फिर चिलगा गांव से होकर गतंव्य स्थान पहुंचा जा सकता है. मंत्री सुदिव्य कुमार की पहल पर मुफस्सिल थाना मोड़ से बरवाडीह तक बनी है सड़क : गिरिडीह विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की पहल और अथक प्रयास से मुफस्सिल थाना मोड़ से लेकर बरवाडीह फाटक तक नये सिरे से सड़क का निर्माण हुआ है. लगभग 27 करोड़ की लागत से यह सड़क बना है. इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग ने कराया है. सड़क बनने के बाद लोगों के लिए आवागमन सुलभ था. लेकिन अवैध खनन ने सड़क पर ग्रहण लगा दिया. बारिश के दिनों में कबरीबाद के पास सड़क किनारे गोफ बनने की घटना घटित होती रही है और अब सड़क पर ही लंबी दरार उत्पन्न हो गयी है, जो कि खतरनाक हो गया है. लोगों का कहना है कि मंत्री श्री सोनू ने गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र की जनता को एक सौगात दिया था, जिसे सहेजकर रखने में स्थानीय महकमा विफल साबित हुआ. कोयला माफियाओं की कारस्तानी आम जनता पर भारी गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला माफियाओं की कारस्तानी आम जनता पर भारी पड़ रही है. सूत्रों का कहना है कि पूर्व में कबरीबाद सड़क के किनारे बदस्तूर तरीके से कोयला का अवैध खनन हुआ है. जिस स्थल पर सड़क पर दरार आयी है उसके बगल में दर्जनाधिक अवैध खंता संचालित हुआ करते थे. यहां से बाइक और साईकिल में लादकर कोयला को अंयत्र टपाया जाता था. इससे एक ओर जहां सीसीएल को राजस्व का नुकसान हो रहा था वहीं कोयला माफियाओं की चांदी कट रही थी. यूं तो सीसीएल सुरक्षा विभाग की ओर से बीच-बीच में डोजरिंग और छापामारी अभियान चलाया जाता था, लेकिन इस अभियान के चंद दिनों के बाद पुन: कोयला तस्कर सक्रिय हो जाते थे. अवैध खनन के कारण जमीन के नीचे खोखला हो गया है. फलत: बारिश में भू-धंसान हो रही है. फिलवक्त अवैध खनन बंद था. जानकारों का कहना है कि सड़क को तोड़कर खाली स्थान को पैक करना होगा. तभी इस सड़क को बचाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

