थाना क्षेत्र के अडवारा के बोचइया गांव निवासी दिव्यांग रामेश्वर महतो पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ शनिवार को भाकपा माले ने अडवारा में विरोध मार्च निकाला. इसमें बगोदर थाने में दर्ज नामजद हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गयी. मार्च में शामिल लोग “माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा गरीब आदिवासी महिलाओं से 85 लाख रुपए की ठगी करनेवाले पवन सिंह, पारस सिंह समेत अन्य पर कार्रवाई क्यों नहीं, बगोदर पुलिस जवाब दो…” सरीखे नारे लगा रहे थे. कहा कि दिव्यांग रामेश्वर महतो पर दिन दहाड़े लाठी डंडे व रॉड से हमला किया गया. अगर ग्रामीण समय पर घटनास्थल से उठाकर उसे हॉस्पिटल नहीं पहुंचाते तो उसकी जान नहीं बचती. दिव्यांग की पत्नी ने बगोदर थाने में हमलावरों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस हमलावरों पर नकेल कसने में नाकाम है. वहीं अडवारा के पूर्व मुखिया लालजीत मरांडी ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस कंपनी द्वारा अडवारा गांव के अलग अलग टोले के 84 गरीब आदिवासी महिलाओं से तकरीबन 85 लाख रुपए की ठगी और धोखाधड़ी का मामला बगोदर थाने में बीते आठ माह से अधिक हुए दर्ज है. लेकिन कोई भी पहल नहीं हुई हैं. कार्यक्रम में संदीप जायसवाल, पुरन कुमार महतो, कुंजलाल महतो, नंदलाल महतो, विजय सिंह, किशोर महतो, राजेंद्र महतो, खेमलाल कोल्ह, शीला देवी, सुनीता देवी, सरसतिया देवी, मीना देवी, सुनीता देवी, उमा देवी, परवा मासोमात, अशोक ठाकुर समेत शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

