खेतको की महिला तारा कुमारी पांडेय का घर ढाहने के विरोध में भाकपा माले ने शनिवार को मार्च निकाला. मार्च निकाल कर पार्टी ने महिला को न्याय दिलाने की मांग की. मार्च ने बगोदर-सरिया रोड स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर समूचे बगोदर बाजार का भ्रमण किया. इसके बाद बगोदर बस पड़ाव में नुक्कड़ सभा हुई. मार्च में भूमिहीन तारा कुमारी पांडेय को इंसाफ देना होगा, वन विभाग के वनरक्षियों की मनमानी नही चलेगी, वनरक्षियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं, पुलिस प्रशासन जवाब दो, पीड़ित परिवार को मुआवजा दो समेत अन्य नारा लगाया गया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने कहा कि खेतको में अबुआ आवास के निर्माण के दौरान दीवार ढाहे जाने से परिवार के समक्ष परेशानी आ गयी है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन से दोषी वनरक्षियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे. कहा गया कि अगर गिरफ्तारी नहीं होती है, तो पीड़ित परिवार के साथ भाकपा माले जोरदार आंदोलन करेगी. मौके पर अखिल किसान मोर्चा के पूरन महतो, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो, रमेश मेहता, खूबलाल, फारूक अंसारी, नारायण महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है