17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बेंगाबाद में नियमित जलापूर्ति नहीं होने से उपभोक्ता परेशान

Giridih News :बेंगाबाद में पानी की सप्लाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. जलसंकट से परेशान ग्रामीण उपभोक्ताओं ने कई बार विभाग को आगाह कराया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला. एक दो दिनों तक पानी नियमित चलाने के बाद पुनः आपूर्ति बंद कर दी जा रही है.

हो-हल्ला के बाद विभाग पुनः सक्रिय होता है, लेकिन नियमित पानी की आपूर्ति कर पाने में विफल साबित हो रही है. पानी आपूर्ति अनियमित होने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं के अनुसार नियमित जलकर देने को तैयार हैं, बावजूद विभाग के कर्मी अपने जवाबदेही से पीछे हट रहे हैं. गांव गांव में जल सहिया भी सक्रिय है, लेकिन उसे भी जलकर वसूली का दायित्व देने से विभाग कतरा रहे हैं. स्थिति ऐसी हो गई है कि सप्ताह में एक या दो दिन तक पानी आपूर्ति के बाद पुनः बंद कर दिया जाता है. ग्रामीण नल से जल की आस में रहते हैं, लेकिन उसे परेशान होकर अन्य स्रोतों का सहारा लेने को विवश होना पड़ रहा है.

पेसराटांड़ में बना है इंटेक वेल

बताया जाता है कि बेंगाबाद पंचायत में नल से जल की आपूर्ति के लिए पेसराटांड़ नदी में इंटेक वेल का निर्माण कराया गया. वहां से पानी को प्रखंड परिसर के टंकी में एकत्रित कर शुद्ध करने के बाद आपूर्ति की जानी है. लेकिन पिछले एक साल से स्थिति चरमरा गई है. एक साल से ग्रामीण उपभोक्ता पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. इधर समस्या निदान के लिए ग्रामीणों ने बीडीओ, कनीय अभियंता, कार्यपालक अभियंता के साथ-साथ डीसी व विधायक-सांसद को भी इसकी जानकारी आवेदन देकर दिया गया, लेकिन ग्रामीणों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. इधर कनीय अभियंता राज आनंद के अनुसार जलापूर्ति योजना को जबतक ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के हैंडओवर नहीं किया जायेगा, तब तक स्थिति सुधार की गुंजाइश नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel