जैनियों के सुप्रसिद्ध महातीर्थ मधुबन के प्रागंण मे आगामी नवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाने पर विचार-विमर्श किया गया. ततपश्चात पूजा के आयोजन तथा साज सज्जा की भी तैयारियां की गयी. वहीं पूजा की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी.वहीं चंदा की उगाई पर जोर दिया गया. समिति के संरक्षक भरत साहू व अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी विजया दशमी के अवसर पर मुंबई के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्धारा भजन संध्या व रात्रि जागरण का कार्यक्रम रखा गया है. श्री साहू ने बताया कि कलाकारों को लाने की जिम्मेवारी गिरिडीह के समाजसेवी व भाजपा नेता बिनोद सिन्हा की ओर से निभाई जाएगी. इसकी स्वीकृति उनकी ओर से मिल चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

