उक्त बातें कांग्रेस के मीडिया टैलेंट हंट के प्रदेश संयोजक गजेंद्र सिंह शनिवार को जिला पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. श्री सिंह ने कहा कि एआइसीसी ने ऐसी व्यवस्था बनायी है, जिसके तहत सामान्य कार्यकर्ता भी क्यूआर कोड में गूगल फॉर्म भर मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है. इसी कार्यक्रम से राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के प्रवक्ता चुने जायेंगें. इसके लिए ज्यूरी टीम भी बनायी गयी है.
पार्टी की विचारधारा व डिबेट करने वालों को तरजीह
उन्होंने कहा कि जिन्हें कांग्रेस पार्टी के इतिहास, पार्टी की विचारधारा और तर्क के साथ डिबेट करने की क्षमता होगी, उन्हें ही पार्टी प्रवक्ता नियुक्त करेगी. इसके लिए निष्पक्ष होकर कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नये और टैलेंटेड लोगों को आगे लायेगी, ताकि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. कहा कि प्रदेश में ऐसे प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जायेगी, जो झारखंड में कांग्रेस के छह साल के बेहतर शासन को जनता तक लेकर पहुंच सकें. प्रेस वार्ता में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, योगेश्वर महथा, दिनेश्वर विश्वकर्मा, अमित सिन्हा, यश सिन्हा, मो निजाम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

