जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास रहेगा. कहा सभी कार्यकर्ताओं को लेकर चलने का पूरा प्रयास किया जायेगा. इसके बाद कांग्रेसियों ने बुच्चानावाडीह, सोबराजपुर, मुंडहरी, चपुआडीह सहित अन्य गांवों में वोट चोर गद्दी छोड अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिला उपाध्यक्ष मो शमीम ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के दौरान ग्रामीणों को मोदी सरकार के कारनामों से अवगत कराया गया. अभियान में काफी संख्या में ग्रामीणों ने अपने अपने हस्ताक्षर किये. मौके पर मो कयामुल हक, मो मिनसार, मो जाकिर, मो शौकत, मो मन्नान, मो सलाउद्दीन, मो शाहिद, मो निजाम, मो बिलाल अहमद हुसैनी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

