शुक्रवार सुबह बिरनी के सीओ संदीप मधेसिया को गुप्त सूचना दी गयी कि मनिहारी नदी से बालू का उठाव दर्जनों ट्रैक्टरों में किया जा रहा है. सूचना पर सीओ, अंचल गार्ड आनंद सिन्हा, भीम राम, अंचल कर्मी पप्पू यादव, एक चौकीदार व प्रखंड सह अंचल के सफाई कर्मी के साथ मनिहारी नदी पहुंचे. सीओ के वाहन को देखते ही कई ट्रैक्टर बालू को अनलोड कर भाग निकले, लेकिन दो ट्रैक्टरों को सीओ ने बालू समेत पकड़कर दोनों अंचल गार्ड को थाना ले जाने को कहा. उक्त दोनो अंचल गार्ड बालू लदे ट्रैक्टर के उपर बैठकर उसे थाना ले जा रहे थे, लेकिन थाना पहुंचने के बजाय दोनों ट्रैक्टरों को रास्ते से ही भाग निकले. कहा जा रहा है कि मिलीभगत करते अंचल गार्डों ने ही उक्त दोनों को थाने पहुंचने से पहले भगा दिया. हालांकि अंचल गार्ड आनंद सिन्हा का कहना है कि हमलोग दोनों ट्रैक्टर को थाना ले जा रहे थे, लेकिन लगभग 30-35 की संख्या में लोग आ गये और ट्रैक्टर से बालू को अनलोड कर वाहन को ले भागे. भीड़ के सामने हम क्या कर सकते थे.
क्या कहती हैं बंगराकला की मुखिया
बंगराकला की मुखिया सावित्री देवी ने बताया कि मनिहारी पुल के नीचे से बालू का उठाव करते सीओ ने दो ट्रैक्टरों को पकड़ा था. दोनों ट्रैक्टरों को अंचल गार्ड को ले जाते देखा. कपिलो रोड की पीसीसी ढलाई का काम संवेदक कर रहा है. उक्त रोड में ही बालू दिया जा रहा है.रास्ते से दोनों ट्रैक्टर के साथ चालक भाग गये : सीओ
सीओ ने कहा कि बालू ले जाते दो अवैध ट्रैक्टर को पकड़ा गया था. अंचल गार्ड दोनों ट्रैक्टर को थाना ले जा रहे थे, लेकिन दोनों ट्रेक्टर रास्ते से ही भाग गये.कार्रवाई नहीं होने के कारण बढ़ रहा तस्करों का मनोबल
गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव ने अवैध बालू खनन व परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिलेभर के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाई करने का सख्त निर्देश दिया है. इसके बावजूद बिरनी प्रखंड की अलग-अलग नदियों से प्रतिदिन बालू तस्कर लाखों सीएफटी बालू की चोरी कर स्थानीय संवेदक के साथ सांठगांठ कर धड़ल्ले से बेच रहे हैं, कुछ लोग कोडरमा, हजारीबाग व गिरिडीह जिले के अलग अलग जगहों पर मोटी कीमत पर बिक्री कर रहे हैं. इसके बावजूद अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं या कार्यवाई के नाम पर एक दो ट्रैक्टर को पकड़कर खानापूर्ति करते हैं. इस वजह से बालू तस्करों की कमाई दुगुनी बढ़ गयी है और वे अधिकारियों का भय दिखाकर बालू के जरूरतमंदों से मोटी रकम की वसूली कर रहे हैं.
कपिलो उच्च विद्यालय के पास पां हजार सीएफटी बालू को संवेदक ने किया है स्टॉक
बता दें कि कपिलो रोड की पीसीसी की ढलाई का काम संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है. वहां संवेदक के द्वारा लगभग 5000 सीएफटी बालू का स्टाक किया हुआ है, इससे वह काम कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

