धनवार प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीएलओ की बैठक में कटहराटांड़ की सेविका सह बीएलओ बेबी रानी ने धनवार सीओ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस बाबत सेविका सह बीएलओ ने गुरुवार को धनवार थाना में शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि बैठक के दौरान सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह सीओ गुलजार अंजुम ने सभी बीएलओ की उपस्थिति में उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की. बेबी रानी ने बताया कि फॉर्म 6, 7, 8 भरने की अनुपात में कमी बताते हुए सीओ ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. धमकी भी दी. सेविका ने बताया कि अभद्र व्यवहार से उसके सम्मान को ठेस पहुंचा है. इधर, आंगनबाड़ी संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी, माधुरी देवी, कुसुम देवी, पम्मी सिन्हा, निर्मला देवी, आशा देवी, संध्या पांडेय, पुष्पा देवी, स्वीटी कुमारी, रूबी कुमारी, अनिता देवी, मंजू कुमारी, रेखा देवी, सुमित्रा देवी, विभा वर्मा, सरिता देवी, सीता कुमारी, किरण देवी, संजू कुमारी, आरती देवी ने घटना की कड़ी निंदा की है. इस बाबत सीओ का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है