केएन बक्शी बीएड कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सामाजिक व शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य के निर्देशन में सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलु है जो एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है. हर व्यक्ति के लिए उनके आसपास स्वच्छता बनाए रखना ज़रूरी है, चाहे वह उनका घर हो, उनकी वर्कप्लेस हो या समुदाय हो. एक साफ वातावरण न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक आराम भी प्रदान करता है. उप प्राचार्य बिनोद कुमार सुमन ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को महात्मा गांधी की जयंती पर शुरू किया गया था. इस मिशन के तहत सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, कचरा प्रबंधन और सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं. डॉ शंकर सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था. उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था. कार्यक्रम को डॉ रंजीत कुमार, प्रो नूतन शर्मा, प्रो नीलेश लकड़ा ने भी संबोधित किया. मौके पर अंजली कुमारी, शिल्पी कुमारी, बुलबुल कुमारी, कलोती टुडू, आबिद अंसारी, कुंदन पांडेय, सन्नू वर्मा, मितेश कुमार, रणधीर वर्मा, दिनेश यादव, प्रियंका कुमारी, सुमित्रा हांसदा, बीरेंद्र मरांडी, माइकल मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

