बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ सड़क जाम कर दिया. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और जल जमाव की समस्या से इस क्षेत्र के लोग परेशान हैं. गुरुवार को एक ट्रक के फंसने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके.
स्थानीय लोगों ने कही ये बात
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर रोज दुर्घटना हो रही हैं. समाजसेवी पवन कंधवे ने बताया कि कई दिनों से सड़क की स्थिति खराब है. जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. बच्चों के प्रदर्शन के कारण काफी देर तक सड़क जाम रही. इसके बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचे. इसके बाद बच्चे अपने-अपने स्कूल चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

