सरिया के प्रमुख धार्मिक स्थल राजदहधाम में शनिवार सुबह पूजा व जलार्पण के दौरान सेवाबांध की रहने वाली गिरिजा देवी की चेन छिनतई हो गयी. उसने बताया कि वह सुबह में राजदहधाम मंदिर से पूजा कर निकल रही थी. वहां हजारों की की भीड़ थी. भीड़ में किसी ने उनके गले से सोने की चेन झपट लिया. चेन की कीमत डेढ़ लाख रुपए है. हो हल्ला करने पर समिति के सदस्य पहुंचे और सीसीटीवी कैमरा खंगाला. फुटेज के आधार पर समिति सदस्यों ने एक संदिग्ध महिला को पकड़ा और सरिया पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि उस भीड़ में जेवरात झपटने वाली महिलाओं का समूह सक्रिय है. इसी समूह की महिला को पकड़ा गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस महिला ग्रुप ने पूर्व में भी राजदहधाम में ऐसी घटना में को अंजाम दे चुका है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार सुबह राजदहधाम में काफी भीड़ थी. श्रद्धालु पूजा और जलार्पण के लिए पंक्तिबद्ध खड़े थे. इसी दौरान यह महिला ग्रुप ने गिरिजा का चेन झपट लिया और भाग गयी. सरिया थाना प्रभारी ने कहा कि महिला से पूछताछ की जा रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों ने मंदिर प्रशासन और पुलिस से धार्मिक स्थलों पर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की. उन्होंने श्रद्धालुओं से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अपने गहना और कीमती सामानों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है. इधर, हरिहरदाम में दो महिलाओं से चेन झपटा बगोदर. इधर, बगोदर के हरिहरधाम में भी भीड़ का लाभ उचक्कों चोरों ने उठाया. मंदिर ट्रस्ट कमेटी के प्रबंधक भीम यादव ने बताया कि मंदिर परिसर में जलाभिषेक और पूजा के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी थी. पुलिस की मौजदूगी के बाद भी उचक्कों दो महिलाओं ने सोने की चेन छिनतई की शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

