सीबीएसई क्लस्टर थ्री कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. 11अगस्त से 16 अगस्त तक चली इस प्रतियोगिता में झारखंड और बिहार से आयी 50 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखायी. लीग मैच के आधार पर खेली गयी प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों के अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग में शनिवार को फाइनल मुकाबले खेले गये. अंडर 14 लड़कों के वर्ग समूह में आर के इंटरनेशनल विजेता बनी. वहीं ग्रीज़्ज़ली विद्यालय उप विजेता और जेनिथ स्कूल फर्स्ट रनर उप और डीवाई पाटिल स्कूल द्वितीय उप विजेता रही.
अंडर 17 में माउंट लिटेरा बिटहा विजेता
अंडर 17 वर्ग समूह में माउंट लिटेरा बिहटा विजेता रही. वहीं, ग्रीज़्ज़ली विद्यालय उप विजेता रही. वहीं दून पब्लिक स्कूल द्वितीय उप विजेता और सिटी पब्लिक स्कूल तृतीय उप विजेता रही. अंडर 19 लड़कों में फाउंडेशन अकादमी ने चैंपियन का ख़िताब हासिल किया. वहीं संत, मार्केल स्कूल उप विजेता और ज्ञान निकेतन द्वितीय उप विजेता और मॉडर्न इंग्लिश स्कूल तृतीय उप विजेता रही. वहीं लड़कियों में अंडर 14 में आर के इंटरनेशनल स्कूल विजेता, डीएवी गांधीनगर उप विजेता और डीवाई पाटिल द्वितीय उप विजेता तथा ग्रीज़्ज़ली विद्यालय तृतीय उप विजेता रही. अंडर 17 के लिए डीएवी गांधीनगर विजेता, ओपन माइंड स्कूल उप विजेता तथा ग्रीज़्ज़ली विद्यालय द्वितीय विजेता रही.
अंडर 19 में गुरुनानक स्कूल बना विजेता
वहीं अंडर 19 के लिए गुरुनानक स्कूल विजेता, डीवाई पाटिल उप विजेता तथा रेडिएंट इनटरनेशनल स्कूल द्वितीय उप विजेता और मॉडर्न इंग्लिश स्कूल तृतीय उप विजेता बनी. विजेता टीम के खिलाड़ियों को विशेष अतिथि पियूष मुशद्दी, प्राची मुशद्दी प्रेजिडेंट रोटरी क्लब रवि, डीएसओ नवादा बिहार, आब्जर्वर गोविंद झा, टेक्निकल पर्सन अजीत प्रसाद महतो, प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्य ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, सीनियर एडमिन्सिट्रेटर रूपा मुद्रा ने मैडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

