पचंबा थाना पुलिस ने लग्जरी कार से मवेशी चोरी का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर के जकीउद्दीन अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पचंबा इलाके में लगातार मवेशी चोरी हो रही थी. इसको लेकर एक व्यक्ति ने पचंबा थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
सीसीटीवी से मिला सुराग
जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा, जिसमें एक सफेद रंग की लग्जरी कार में एक युवक को मवेशी ले जाते हुए देखा गया. पुलिस ने संदिग्ध युवक की तलाश में छापेमारी शुरू की. छापेमारी के क्रम में पचंबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर में सफेद रंग की लग्जरी कार मिली. पुलिस जैसे ही कार के पास पहुंचे, चालक फरार हो गया.आरोपी को न्यायिक हिरासत में
भेजा जेल
पुलिस कार को जब्त कर थाना ले आयी और कुछ ही देर बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने चोरी किये गये मवेशी को बेचने की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस कार्रवाई में एसआई सोनू कुमार वर्मा और प्रशांत कुमार भी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

