पीड़ित सुनील कुमार की पत्नी रीना देवी के आवेदन पर कांड (संख्या 177/25) दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आवेदन के अनुसार सोमवार की रात घर के पास वाहन खड़ा कर सभी सोने चले गये. रात के 11 बजे तक वाहन घर के पास था. मंगलवार की सुबह जागने पर वाहन गायब मिला. खोजबीन के बाद भी वाहन का कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस खोजबीन में जुटी
इधर आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस खोजबीन के लिए बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. छानबीन के क्रम में पता चला कि चोरों ने वाहन में लगे जीपीएस को रातडीह के पास उखाड़कर फेंक दिया. हालांकि, गांडेय तक वाहन का सुराग मिला है. आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

