37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल संचालक से मारपीट मामले में छह के खिलाफ केस

एक आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज कर भेजा जेल

देवरी.

बीते बुधवार को देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा स्थित देवा लाइन होटल के संचालक के साथ मारपीट व तोड़फोड़ मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह केस होटल संचालक देवानंद यादव की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया है. इस मामले में एक युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थाना में दिये आवेदन के अनुसार गत 22 मई को चितरोकुरहा गांव स्थित देवा लाइन होटल में बाइक से आये आठ-दस लोगो ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही होटल में उक्त लोगों ने तोड़फोड़ भी कर दी. इन लोगों पर गले में पहने चांदी की चेन छीन लेने का आरोप लगाया. आवेदन में हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के ठाकुर टोला के अनिल कुमार सिंह, उर्फ मदन कुमार सिंह, अजीत यादव, दिनेश मंडल, सुभाष कुमार सिंह, टुनटुन सिंह व इसी गांव के तुरिया टोला के रोहित तुरी पर मारपीट व होटल में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है. मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिये गये बैरिया ठाकुर टोला के अनिल उर्फ मदन कुमार सिंह को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

बस स्टैंड में दो गुटों के बीच मारपीट : गिरिडीह.

नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में गुरुवार की रात को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. देखते ही देखते बस स्टैंड में दोनों पक्ष के युवकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. कुछ देर के बाद एक पक्ष के युवक बस स्टैंड रोड स्थित सहारा इंडिया के ऑफिस के पास जमा होकर गाली-गलौज करने लगे. सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सदल-बल मौके पर पहुंचे गये. पुलिस के पहुंचने के बाद सभी युवक भाग गये. जानकारी के अनुसार बस स्टैंड में एक होटल संचालक ने एक युवक को मामूली बात को लेकर मारपीट की थी. इसके बाद घायल युवक के पक्ष में कई युवक मौके पर पहुंच और होटल संचालक को पीटने की योजना बनाने लगे. इसी बीच पुलिस पहुंच गयी और युवक भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें