सरकारी राशि हड़पने के एक बड़े मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला स्व. रेणु कुमारी सिन्हा, एएनएम, की सामान्य भविष्यनिधि की 6,92,572 रुपये की राशि से जुड़ा है. यह उनके आश्रित प्रमोद कुमार को मिलना था. जिला भविष्यनिधि पदाधिकारी के आदेश पर यह राशि बैंक ऑफ इंडिया, बिहार शरीफ शाखा स्थित प्रमोद कुमार के खाते में भेजी जानी थी, लेकिन विपत्र में टाइपिंग एरर के कारण रकम दीपक कुमार, ग्राम किशुनपुर, थाना नूरसराय, जिला नालंदा के खाते में ट्रांसफर हो गयी. जांच में पाया गया कि दीपक कुमार ने खाते में गलती से जमा हुई इस राशि को निकासी कर निजी कार्यों में खर्च कर दिया. कई बार पत्र भेजकर राशि वापस करने का अनुरोध किया गया, लेकिन उसने पैसा नहीं लौटाया. इस पर असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गिरिडीह के निर्देश पर नगर थाना की पुलिस ने दीपक कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी व सरकारी राशि हड़पने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

