मारपीट की पहली घटना देवरी थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है. वहां सोलह अगस्त को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी थी. मामले में प्रमिला देवी ने देवरी थाना में आवेदन देकर देवरी गांव के शेखर सिंह, नित्यानंद सिंह, राहुल सिंह, मुकेश कुमार सिंह, विनीता देवी, बेबी देवी, प्रेम नारायण सिंह, उनकी पत्नी एवं बिरनी थाना क्षेत्र के माखमरगो गांव के सहदेव राय के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने व पिस्तौल का भय दिखाकर 6500 रुपये और सोने की अंगूठी छीन लेने का आरोप लगाया गया है. प्रमिला देवी के द्वारा दिए गए आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 79/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों शेखर सिंह और राहुल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने इसकी पुष्टि की है.
भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गांव का है दूसरा मामला
दूसरी घटना भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गांव की है, जहां सोलह अगस्त को मारपीट होने की घटना सामने आई है. इसमें झगरुडीह गांव की रजिया खातून ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही इमामुद्दीन अंसारी, तसलीम अंसारी, जैनवी खातून, अफसाना खातून व जरीना खातून पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में भेलवाघाटी पुलिस ने भी थाना में कांड संख्या 13/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

