21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सरिया कॉलेज में करियर काउंसेलिंग का आयोजन

Giridih News :सरिया कॉलेज में सोमवार को पूर्ववर्ती छात्र कमेटी ने करियर काउंसेलिंग का आयोजन किया. मुख्य अतिथि बीडीओ ललित नारायण तिवारी व प्रशिक्षक चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रताप कुमार थे. सीए प्रताप कुमार ने कहा कि बच्चे यदि चाह लें, तो अपने सभी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

सरिया कॉलेज में सोमवार को पूर्ववर्ती छात्र कमेटी ने करियर काउंसेलिंग का आयोजन किया. मुख्य अतिथि बीडीओ ललित नारायण तिवारी व प्रशिक्षक चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रताप कुमार थे. सीए प्रताप कुमार ने कहा कि बच्चे यदि चाह लें, तो अपने सभी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. लक्ष्य की प्राप्ति में कई अवरोधक आयेंगे, लेकिन दृढ़ संकल्प होकर जो छात्र आगे बढ़ेंगे, तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. कहा कि वह तीन बार असफल रहे. चौथी बार उन्हें सफलता मिली. मैट्रिक के बाद कॉमर्स विषय की पढ़ाई के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होकर सरकारी सेवाओं में निरीक्षक, लेखापाल, बैंकिंग क्षेत्र व सीए के रूप करियर बनाने की उन्होंने सलाह दी. बीडीओ समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि मैट्रिक के बाद बच्चे अपनी रुचि के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित कर आगे की पढ़ाई करें. कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों का इसमें सहयोग करना चाहिए. सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और गुणों पर भी प्रकाश डाला गया. कहा कि छात्र इसे जिस नजरिए से देखेंगे और उपयोग करेंगे, वैसे ही उसका पड़ेगा. कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्र कमेटी के रंजीत मंडल, बिनोद मंडल, जिम्मी चौरसिया, देवाशीष बादल, नीरज मंडल, पी बरनवाल, केपी कुशवाहा, प्रोआशीष सिंह समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel