तिसरी थाना क्षेत्र के मचिनियाटांड़ के पहले नारायणा पुल से नीचे गिरने से एक कार के परखच्चे उड़ गये, वहीं इसमें सवार मां-बेटी समेत चार लोग घायल हो गये हैं. हादसे के बाद सभी को तिसरी अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार सोमवार को भाजपा नेता उदय साव का पुत्र पिंटू साव अपनी सास और साली के साथ ग्रैंड विटारा कार से धनवार कॉलेज नामांकन के लिए गया था, धनवार से तिसरी लौटने के बाद वह सास और दो साली को पहुंचाने तिसरी से अपनी ससुराल गुमगी जा रहा था. इसी क्रम में तिसरी और गुमगी के बीच नारायणा पुल के पास कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गयी. कार में सवार रंजू कुमारी, पिता राजेश साव उम्र 19 वर्ष, गुड़िया देवी, पति छोटू साव उम्र 40 वर्ष, निशु कुमारी उम्र 16 वर्ष और पिंटू साव, पिता उदय साव घायल हो गए. सूचना मिलते ही तिसरी थाना की पुलिस और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

