22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सूचीबद्ध नहीं होने के बाद भी मिल रहे अबुआ आवास व मंईयां सम्मान योजना के आवेदन

Giridih News :सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत जिले की पंचायतों में शिविर लगाया गया. इस दौरान लोगों ने योजनाओं के लिए आवेदन जमा किया. सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास और मंईयां सम्मान योजना के लिए मिल रहे हैं.

सेवा अधिकार सप्ताह के तहत बुधवार को गेनरो, झलकडीहा और जरूआडीह पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आवेदन देने के लिए महिला-पुरुषों की भीड़ उमड़ी. योजनाओं का लाभ पाने के लिए संबंधित टेबल में जाकर ग्रामीणों ने आवेदन जमा किया. इधर, इस कार्यक्रम में अबुआ आवास और मंईयां सम्मान योजना सूचीबद्ध नहीं है और ना ही उक्त योजनाओं का पोर्टल ही खुला है. इसके बाद भी ग्रामीण उक्त दोनों योजनाओं का लाभ लेने के लिए सर्वाधिकआवेदन जमा कर रहे हैं. ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए कर्मी उक्त योजनाओं के लाभुकों की ऑनलाइन करने की जगह रजिस्टर में पंजीकृत कर महज खानापूर्ति कर रहे हैं. बताया जाता है कि तीनों पंचायतों में पांच सौ से अधिक आवेदन दोनों योजनाओं के लिए आये. इधर, बेंगाबाद के बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू झलकडीहा और जरूआडीह पंचायत में मौजूद रहे. वहीं, गेनरो में सीओ आमिर हमजा कमान संभाले हुए थे.

नहीं आये जिला से कोई अधिकारी

हालांकि, जिला से बनाये गये प्रभारी (वरीय पदाधिकारी) किसी भी पंचायत में उपस्थित नहीं दिखे. विधायक प्रतिनिधि नुनुराम किस्कू ने कार्यक्रम को जनहित में बताया. कहा जनता को अपने कामों के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालय जाने की जगह पंचायतों में लगे शिविर में आवेदन जमा करने की सहूलियत मिल रही है. प्रखंड सचिव खुर्शीद अनवर हादी ने कहा इस कार्यक्रम में उमडं रही है. मौके पर मुखिया सोमेल टुडू, ममता मंडल, राजकुमार सिंह के अलावा मो सिराज, दीपक मुर्मू, सहोदर मंडल, गुड्डू कुमार, रूबी कुमारी, सुनील यादव, राजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, कुलदीप कुमार, सतीश कुमार, सिद्धार्थ कुमार आदि थे.

तेलोडीह की शिविर में मिले 300 आवेदन

तेलोडीह में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर लगाया गया. इस दौरान संविधान दिवस भी मनाया गया. मुख्य अतिथि सदर एसडीओ श्रीकांत विस्पुते, विशिष्ट अतिथि सीओ जितेंद्र प्रसाद व बीपीओ सतीश कुमार थे. उद्घाटन एसडीओ, सीओ व मुखिया मो शब्बीर आलम ने किया. शिविर में राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंशन, जाति, आय व आवासीय प्रमाणपत्र, दाखिल-खारिज, मनरेगा मजदूर जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, किसान ऋण से संबंधित 300 आवेदन मिले. इसमें से जन्म-मृत्यु, पेंशन के कुछ लाभुकों को ऑन द स्पॉट प्रमाण व स्वीकृति पत्र दिया गया. अतिथियों ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के सहयोग से गोद भराई और मुंहजूठी करायी. सफल बनाने में पंचायत सचिव शाजेब शमीम, रोजगार सेवक मो इस्लाम, पंसस शमशाद अंसारी, आमिर अली, उपमुखिया अब्दुल कुद्दुस अंसारी, वार्ड सदस्य रुखसाना परवीन, नूरजहां बेगम, तस्लीम अंसारी, एजाज अंसारी, अफसाना परवीन, हलीमा खातून आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel