10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: व्यवसायी ने मुखिया पर लगाया भयादोहन का आरोप, कार्रवाई की मांग

Giridih News: बेंगाबाद प्रखंड के अंबाटांड़ पंचायत के मुखिया पर एक युवा व्यवसायी ने भयादोहन का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत गिरिडीह उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों से की है. बताया कि अवैध वसूली के लिए उन्हें बेवजह तंग और परेशान किया जा रहा है.

शिकायतकर्ता व्यवसायी आतिश परमहंस बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत अम्बाटांड़ गांव में संजय फीड्स एग व मशरूम प्लांट का संचालन करते हैं. स्थानीय मुखिया सादिक अंसारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आतिश ने उपायुक्त गिरिडीह को एक लिखित शिकायत सौंपते हुए कहा कि मुखिया अवैध रूप से संरक्षण राशि मांगता है. पैसे देने से इनकार करने के बाद से बाद से मुखिया और उसके सहयोगी लगातार प्लांट के संचालन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों को धमका रहे हैं.

सीओ के निरीक्षण के बाद भी नहीं थमा विवाद

शिकायतकर्ता ने बताया कि पूर्व में भी उक्त मुखिया के खिलाफ एक शिकायत पत्र बेंगाबाद के अंचल अधिकारी को सौंपा गया था. तत्कालीन सीओ ने प्लांट पहुंचकर भौतिक सत्यापन करने के उपरांत कुछ तकनीकी व प्रशासनिक सुझाव दिया था. इसका अनुपालन भी किया गया. इसके बाद भी मुखिया समेत उसके सहयोगी परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

खंडोली डैम की जमीन पर लगा है प्लांट, हम खंडोली बचाओ अभियान चला रहे हैं इसलिए झूठे आरोप लगाये जा रहे : मुखिया

इधर मुखिया सादिक अंसारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है. कहा कि मैं आज तक उस प्लांट में गया ही नहीं हूं और न ही कभी किसी तरह की धमकी या रंगदारी की मांग की है. असल मुद्दा यह है कि जिस जमीन पर यह प्लांट संचालित हो रहा है, वह खंडोली की जमीन है. इसी को लेकर हम ग्रामीणों के साथ खंडोली बचाओ संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन कर रहे हैं. यही वजह है कि प्लांट संचालक मुझे और ग्रामीणों को झूठे आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश कर रहे हैं

इधर, खंडोली डैम बचाओ अभियान तीसरे दिन भी जारी

खंडोली डैम बचाओ अभियान के तीसरे दिन भारी बारिश के बाद भी जेएलकेएम के सदस्यों ने विभिन्न गांवों में रैली व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सदिक अंसारी के नेतृत्व व केन्द्रीय सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी की मौजूदगी में ग्रामीणों ने मधवाडीह, दिघरिया, खुटाबांध, लालपुर और कुसमाटांड़ गांवों में रैली निकाली गयी. इस दौरान वक्ताओं ने डैम की जमीन को भू माफियाओं के चंगुल से बचाने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया. बताया डैम में स्थानीय किसानों की जमीन गई है. लेकिन आज फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन को कब्जा करने व उसके जल को दूषित करने का काम चल रहा है. कहा गांव-गांव रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. कहा कई बार अंचल विभाग को आवेदन देने के बाद भी विभागीय अधिकारियों पर असर नहीं पड़ा. विवश होकर ग्रामीणों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है. मौके पर अर्जुन पंडित, मिहिर चन्द्रवंशी, मो नदीम, सुशील हांसदा, आरिफ अंसारी, सुखदेव किस्कू, विजय किस्कु, हीरालाल किस्कू, संदीप किस्कू, बबलु हांसदा सहित कई ग्रामीण महिला पुरूष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel