12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih news: राधा स्वामी नहीं, बल्कि कंपनियों के जरिये किया जा रहा है कारोबार

Giridih news: राधा स्वामी संगठन के पदाधिकारियों ने स्वीकार किया है कि डिस्काउंट पर वाहन आदि का कारोबार संगठन नहीं, बल्कि कंपनियों के जरिये किया जा रहा है. पुलिस के पूछताछ में राधा स्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिन्हा और उनके साथ आये राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा ने इस बात को स्वीकार किया है.

बता दें कि राधा स्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा और संगठन की जिला प्रभारी अनीशा सिन्हा के विरूद्ध पिछले दिनों पचंबा थाना में शमीम अख्तर की पत्नी जैतुन प्रवीण ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले के बाद कई पीड़ितों ने बताया कि ज्यादा मुनाफा का लालच देकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पचंबा थाना की पुलिस ने राधा स्वामी संगठन के मुकेश कुमार सिन्हा और अनीशा सिन्हा को थाना में उपस्थित होकर उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया था. प्रथम नोटिस में उपस्थित नहीं होने के बाद पुन: पुलिस ने दूसरा नोटिस जारी करते हुए कई कागजातों की मांग भी की थी. मंगलवार को संगठन के मुकेश कुमार सिन्हा अपने सहयोगी व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा के साथ पचंबा थाना पहुंचे जहां उनसे पुलिस ने लंबी पूछताछ की है.

छह से ज्यादा कंपनियां हैं संचालित

पुलिस के पूछताछ में मुकेश ने स्वीकार किया कि डिस्काउंट पर वाहन, आवास समेत अन्य सामग्रियां राधा स्वामी संगठन के माध्यम से नहीं दी जाती है. उन्होंने बताया कि यह कारोबार उनकी कंपनियों के माध्यम से संचालित है. कई कंपनियों की सूची और बैलेंस शीट भी सौंपा गया है. बताया जा रहा है कि लगभग छह से भी ज्यादा कंपनियों की सूची संगठन की ओर से सौंपी गयी है. जानकारी के मुताबिक इन्हीं कंपनियों के नाम पर खोले गये खाते में लाभुकों से मोटी रकम वसूली कर जमा की जाती है. पूछताछ में श्री सिन्हा ने पुलिस को बताया कि जो 60 प्रतिशत की रकम लाभुकों से ली जाती है, वह राशि दूसरे व्यवसाय में लगाया जाता है.

कारोबार में 40 से 90 प्रतिशत तक की दी जाती है छूट

पुलिस के पूछताछ में मुकेश ने बताया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मदद करने के उद्देश्य से लाभुकों को वाहन, आवास समेत अन्य सामग्रियों में 40 से 90 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है. बता दें कि संगठन ने कई लोगों से अपने लेटर हेड पर करार भी करती है और संगठन के ही चेक के माध्यम से सुरक्षा की गारंटी भी देती है. संगठन बेटी की शादी कराने का खर्च वहन करने, वाहन देने, आवास देने समेत कई योजनाएं गिरिडीह समेत झारखंड और बिहार के कई जिलों में संचालित कर रही है.

कई सवालों का नहीं दे पाये संतोषजनक जवाब

पुलिस के पूछताछ में कई सवाल ऐसे थे जिसका जवाब राधा स्वामी संगठन के पदाधिकारी टालते रहे और कई सवालों का जवाब संतोषजनक भी नहीं दिया. पुलिस ने पूछा कि यदि कंपनियों के माध्यम से कारोबार किया जा रहा है तो फिर किन परिस्थितियों में राधा स्वामी संगठन नामक एनजीओ का इस्तेमाल किया जा रहा है. जब पुलिस के द्वारा पूछा गया एक-एक करोड़ जैसी मोटी रकम पर राधा स्वामी संगठन अपना चेक किन प्रावधानों के तहत लाभुकों को दे रही है तो इसपर भी टाल-मटोल की जाती रही. पुलिस ने पुन: मुकेश सिन्हा और अनीशा सिन्हा के व्यक्तिगत खाते में हुए ट्रांजेक्शन से संबंधित बैंक के कागजात की मांग की है. साथ ही पुलिस ने लाभुकों के साथ किये गये करार से संबंधित बांड पेपर भी मांगा है. जब राधा स्वामी संगठन से पूछा गया कि क्या सेबी या आरबीआई से किसी भी तरह की अनुमति इस तरह के कारोबार के लिए ली गयी है तो मुकेश सिन्हा का कहना था कि फिलहाल इसकी कोई आवश्यकता नहीं है.

बैलेंस शीट समेत अन्य कागजातों की होगी जांच : थाना प्रभारी

पचंबा के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि राधा स्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष से केस के अनुसंधानकर्ता ने लंबी पूछताछ की है. संगठन के लोगों ने बैलेंस सीट समेत कई कागजात दिये हैं. उन्होंने कहा कि कई अन्य कागजातों की भी मांग की गयी है. श्री राजीव ने कहा कि बैलेंस शीट समेत अन्य कागजातों की जांच-पड़ताल की जायेगी और यह भी खंगाला जायेगा कि किन परिस्थितियों में इतनी मोटी रकम की वसूली लाभुकों से की जा रही है और राधा स्वामी संगठन की भूमिका इसमें क्या है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel