बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो ने शनिवार को विधानसभा में सरिया में बस स्टैंड तथा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने की मांग उठायी. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर भी इससे अवगत कराया. कहा है कि सरिया जैसी बड़ी व्यावसायिक मंडी में बस स्टैंड नहीं है. इस कारण लोग परेशान रहते हैं. स्थायी बस स्टैंड नहीं होने के कारण जहां-तहां गाड़ियों को रोककर वाहन वाले सवारी उठाते हैं, इससे जाम की समस्या बन जाती है. सरिया अनुमंडल मुख्यालय होने के साथ-साथ नगर पंचायत क्षेत्र में है. यहां अभी तक बस स्टैंड के अलावा सार्वजनिक शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. कहा कि सरिया के झंडा चौक के समीप पथ निर्माण विभाग के खाली पड़े स्थान पर बस स्टैंड के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है