जानकारी के अनुसार डोमायडीह निवासी पप्पू राय का पुत्र सागर कुमार राय (12 वर्ष) नहाय-खाय के दिन अपनी मां और गांव की अन्य महिलाओं के साथ घर के समीप तालाब पर स्नान करने गया था. इसी दौरान नहाते-नहाते सागर गहरे पानी में चला गया और डूब गया. काफी देर तक जब वह नजर नहीं आया तो महिलाओं ने खोजबीन शुरू की.
ग्रामीणों का मदद से तालाब से निकालकर ले गये अस्पताल
बाद में ग्रामीणों की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में राजधनवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद तीज का पर्व मातम में बदल गया. ग्रामीणों के अनुसार सागर तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और डोमायडीह स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि संजय पांडेय परिजनों से मिले और दुख प्रकट करते हुए सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की. धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने बताया कि मामले की कोई जानकारी उन्हें नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

