17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: घर से लापता अधेड़ का चार दिन बाद कुएं में तैरता हुआ मिला शव

Giridih News: घर से लापता होने के चार दिन बाद अधेड़ का शव घर से आधा किलोमीटर दूर एक कुआं में तैरता हुआ मिला. मृतक के शरीर में वस्त्र के नाम पर एकमात्र लुंगी थी. सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कुआं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया.

मामला कर्णपुरा पंचायत के खुट्टाबांध गांव का है. बताया जाता है कि खुट्टाबांध गांव निवासी मो सज्जुम (58) गुरूवार की शाम घर में बिना किसी को कुछ बताये निकला था. देर रात तक वह घर नहीं लौटा. खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया था. उसकी पत्नी हसीना खातून ने इस संबंध में बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराई थी. आवेदन में कहा था कि उसके पति की दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. इधर पुलिस और परिजन अपने स्तर से उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. रविवार की सुबह उसके घर से महज आधा किलोमीटर दूर बच्चों की नजर एक कुएं में पड़ी जिसमें देखा कि एक व्यक्ति की लाश तैर रही है. हो हल्ला होने के बाद ग्रामीण जुटे तब जाकर उसकी पहचान मो सज्जुम के रूप में हुई. सूचना मिलने के बाद दोपहर में बेंगाबाद थाना के एसआई रंधीर कुमार सिंह दलबल के साथ खुट्टाबांध पहुंचे और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया. वे अपने पीछे पत्नी के अलावा नौ संतान छोड़ गये हैं. बताया जाता है कि मृतक का पैतृक आवास बिहार है और वे अपने ससुराल खुट्टाबांध में ही लंबे समय से घर बनाकर पूरे परिवार के साथ रह रहा था. इधर मौत की खबर से परिजनों का रोकर बुरा हाल बन गया है. एसआई रणधीर कुमार सिंह ने बताया मृतक कि दिमागी संतुलन ठीक नहीं होने की बात सामने आई है. अंदेशा जताई जा रही है कि भूलवश कुआं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel