एंबुलेंस के बजते सायरन के साथ ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शव को एंबुलेंस से जैसे ही बाहर निकाला गया, मृतक के परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे. इसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों के सहयोग से परिवारवालों ने शव को कर्बला में दफन कर दिया.
ओडिशा में दुर्घटना में हो गयी थी मौत
बता दें कि ओडिशा के बड़बिल में बीते 15 अगस्त की रात 10 बजे सड़क दुर्घटना में समीर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया था, बीते रविवार लगभग 12 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार की माली हालात को देखते हुए समीर एक सप्ताह पूर्व ओडिशा काम करने गया था. वहां पर वह हाइवा चलाता था. उसके पिता भी गांव में रहकर वाहन चलाते हैं. युवक की मौत के बाद उसके घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

