पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह स्थित होमगार्ड कार्यालय के समीप मंगलवार को एक तालाब से पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव बरामद किया. मृतक की पहचान पेशरबाहियार निवासी महरूम इजरायल अंसारी का 46 वर्षीय पुत्र मुर्तजा अंसारी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे मुर्तजा अंसारी घर से नहाने की बात कहकर निकले थे. कुछ घंटे बाद तालाब के पास खेल रहे बच्चों ने एक व्यक्ति को डूबते देखा और शोर मचाना शुरू किया. स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पचंबा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तलाश शुरू की. इस दौरान तालाब के किनारे रखे मृतक के चप्पल और कपड़े से उसकी पहचान हुई. हालांकि काफी देर तक खोजबीन के बावजूद शव का पता नहीं चला. इसके बाद गोताखोरों की टीम को बुलाया गया और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया. शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि मुर्तजा अंसारी अपने पीछे तीन नाबालिग बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं. मामले को लेकर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला तालाब में डूबने से मौत का प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

